विष्णु वाराह भगवान की जन्म स्थली नारायण सरोवर नारायण तालाब में लगा गंदगी का अंबार

पाटन। विधानसभा की मझौली तहसील में स्थित श्री विष्णु वराह भगवान की विश्वविख्यात मूर्ति स्थित है जिसके दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग मझौली आते हैं लेकिन श्री विष्णु वराह भगवान की जन्म स्थली जो कि ग्राम पंचायत हटोली में नरीला तालाब नारायण सरोवर जो आज अपने चारों ओर फैली गंदगी से भरा पड़ा हुआ है यहीं पर श्री विष्णु वराह का जन्म हुआ था इस नरीला तालाब नारायण सरोवर में ग्यारह सौ पंखुड़ियों का श्वेत कमल होता है पर आज तालाब में हो रहे मछली पालन एवं सिंघाड़ा की होने वाली खेती से विलुप्त हो गया है सफाई का दूर-दूर तक कोई नामोनिशान नहीं है तालाब की भूमि पर ईंट भट्टों का काम हो रहा है तालाब में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिम्मेदार अधिकारियों एवं नेताओं के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया जिससे नारायण का जीर्णोद्धार हो सके भगवान श्री विष्णु वराह की जन्मस्थली आज पूरी तरह से उपेक्षा का शिकार है।



