रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर हो रही अबैध वसूली के खिलाफ स्मार्ट इंडियन पार्टी ने सौपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। स्मार्ट इंडियन पार्टी ने रेलवे डीआरएम को शिकायत द्वारा अवगत कराया और ज्ञापन सौपा। रेलवे प्लेटफॉर्म नं 1 की ओर का साइकिल स्कूटर कार स्टैंड वाला जनता से अवैध वसूली कर रहा है। जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। पार्किग का क्षेत्र निर्धारित करके व कर्मचारियों के लिए निशुल्क पार्किग, साथ ही लोगो परिजन को छोड़ने या लेने आते है उनको भी सुबिधा दी जाए। भुक्तभोगी जनता द्वारा यह बात हमारे संज्ञान मे लाई गयीं। हम सभी पदाधिकारियों ने जाकर रेलवे डीआरएम से बात की और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। इसके पश्चात भी यदि उस स्टैंड वाले ठेकेदार पर कार्यवाही नहीं की जाती है अर्थात निराकरण ना होने पर हमारी पार्टी द्वारा जनता के समर्थन मे बृहत आंदोलन किया जायेगा। ज्ञापन देने हेतु पार्टी के सभी पदाधिकारी देवेंद्र शुक्ला, आरके जैन, सचिन गुप्ता, डॉक्टर मशीह आदि उपस्थित रहे।



