खरीदी केंद्र लेनदेन व हेराफेरी
धान व्यापारी व दबंग किसान केंद्र प्रबंधकों पर बनाया दबाव
रमेश बर्मन सिहोरा कूम्ही सतधारा.
सिहोरा तहसील बंदरकोला के खरीदी केंद्र से बारदाना खरीदने या बेचने की हेराफेरी की जांच को लेकर 7 जनवरी 2022 को एसडीएम सिहोरा अशीष पांडे, नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम जांच करने बंदरकोला खरीदी केंद्र पहुंचे। सामूहिक होकर किसानों ने बताया कि दो सप्ताह से किसानों की धान केंद्र में खुली पड़ी है। जिसकी तोल अब तक नहीं हो पाई है। 2 सप्ताह के अंदर कई हजार बारदाना खाद्य विभाग के द्वारा बंदरकोला खरीदी केंद्र में वितरण के लिए पहुंचाया गया है। परंतु छोटे किसानों को अबतक संतोषजनक बारदाना नहीं मिल पा रहा है। कुछ किसानों को संतोष दिलाने के लिए बारदाना दिया गया। शेष कई हजार बारदाना धान व्यापारी व दबंग किसान लूट कर अपने घरों में रख लिया। उनका दुरुपयोग कर दूसरे खरीदी केंद्रों में लेजाकर लूटे हुए सरकारी बारदाना का उपयोग कर रहे हैं। दूसरी तरफ बगैर मैसेज के धान व्यापारी व दबंग किसान धान तोल करने के लिए खरीदी केंद्र प्रबंधकों पर जोर जबरदस्ती कर लगातार दबाव बनाने की होड़ पर लगे हैं। 7 जनवरी 2022 पुनः खाद विभाग ने एक ट्रक वारदाना बंदरकोला मझगवाॅ खरीदी केंद्र को वितरण करने के लिए भेजा गया। परंतु धान व्यापारी व दबंग किसान बारदाना को लूटने की योजना बना डाली। केंद्र प्रबंधकों ने तुरंत बारदाना से भरे ट्रक को पुलिस के हवाले कर बारदाना को सुरक्षित किया गया। ताकि खरीदी केंद्र में किसी प्रकार की लूटमार की अव्यवस्था नाहीं पाए। और तुरंत मामला को सिहोरा एसडीएम के संज्ञान में लाकर जांच कराई गई। सभी खरीदी प्रबंधकों को एसडीएम ने किसानों को नियमानुसार बारदाना उपलब्ध कराने के लिए निर्देश देते हुए, बारदाना चोरी किए गए उन किसानों के उपर जांच कर कार्यवाही की जाने का आश्वासन दिया। सिहोरा एसडीएम ने खरीदी केंद्रों को पुलिस की देखरेख पर कार्य किऐ जाने, खरीदी केंद्र प्रबंधक सहित कर्मचारियों को सुरक्षित रहने व जिम्मेदारी से कार्य करने की हिदायत दिया।
सिहोरा एसडीएम अशीष पांडे ने बताया कि प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है, कि खरीदी केंद्र में किसानों को नियमानुसार बारदाना वितरण किया जावे, खाद्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर लूट करने वाले किसानों पर जांच कर उन पर कार्यवाही की जाएगी।