प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि डकार गए सचिव
हितग्राहियों को दी जाती है गाड़ी से कुचल देने की धमकी
डिंडोरी/शाहपुर दर्पण. मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार प्रधानमंत्री आवास योजना पर सतत निगरानी की जा रही है, तथा गरीबों को पक्का मकान (आशियाना) बनाकर उन्हें सौंपा जा रहा है,तथा गरीबों के पक्के मकान में रहने के सपनों को साकार कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना को धरातल पर मूर्त-रूप देने वाले अधिकारी ही, जब भ्रष्टाचारी पर उतारू हो जाएं, तो भला योजना कैसे सफल होगी, एक ताजा मामला डिंडोरी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिलहरी के ग्राम लखनपुरा, मोर्चा माल का प्रकाश में आया है, जहां ग्राम पंचायत सिलहरी के सचिव राजेश मसराम उर्फ लल्ला एवं पंचायत समन्वयक अधिकारी राजकरण मरावी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से तीनों किस्तों की राशि यह कहते हुए, हड़प ली गई की हम तुम्हारे आवास को पूरा बना कर देंगे !लेकिन आज दिनांक तक प्रधानमंत्री आवास ज्यों के त्यों अधूरे पड़े हुए हैं, जबकि हितग्रहियों द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति 2015-16 में हुई थी, जब हितग्राहियों द्वारा पंचायत सचिव एवं समन्वय अधिकारी राजकरण मरावी से आवास पूरा करने के लिए कहा गया तो इन दोनों के द्वारा टाल-मटोल किया गया, तथा हितग्राहियों को झूठे दिलासे देते रहे, अब दोनों अधिकारी वर्तमान में सिलहरी पंचायत से स्थानांतरित हो चुके है, और गरीब आदिवासियों का आशियाना आज भी अधूरा पड़ा हुआ है ,पीड़ित हितग्राहियों के द्वारा जब प्रशासन से शिकायत करने की बात कही गई, तो सचिव राजेश मसराम के द्वारा हितग्राहियों को अपनी गाड़ी से कुचल देने की धमकी दी गई, जिससे पीड़ित डरे हुए हैं ,कुछ हितग्राहियों के द्वारा तो यह बताया गया, कि सचिव राजेश मसराम के द्वारा उनके एटीएम कार्ड लेकर उनके खाते से स्वयं पैसा निकाल लिया ,जब शासकीय कर्मचारी ही योजना को पलीता लगा रहे हैं, तो भला योजना सफल कैसी होगी!
ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया ,कि स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत बनाए गए शौचालय ग्राम पंचायत सिलहरी में आज भी अधूरे पड़े हुए हैं, जबकि सचिव और सरपंच के द्वारा पूरी राशि को फर्जी तरीके से आहरित कर ली गई है, शौचालयों में ना तो गड्ढे कराए गए हैं, ना ही सीट बैठाई गई है, मात्र स्ट्रक्चर खड़े कर के कागजों में पूर्ण दर्शा दिया गया है, और राशि निकाल ली गई है, अगर ग्राम पंचायत सिलहरी में उच्च स्तरीय जांच हो जाए, तो लाखों रुपए का घोटाला सामने आ सकता है!
आप लोगों के माध्यम से मुझे इस बात की जानकारी हो रही है, मैं जल्द ही इस मामले में एफ आई आर दर्ज करूँगा.
ओम प्रकाश धुर्वे पूर्व कैबिनेट मंत्री( भाजपा)
आप लोगों के माध्यम से मुझे यह जानकारी मिल रही है ,मैं जल्द ही प्रशासन से इस संबंध में बात करूंगा और दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करवाऊंगा.
भूपेंद्र मरावी विधायक कांग्रेस