मझौली ब्लॉक युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

मझौली ओमप्रकाश साहू.
मझौली ब्लॉक के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता को ज्ञपान सौंपते हुए मांग कि, की जो कोरोना काल में शिवराज सरकार ने बिजली के बिल माफ कर वाहवाही बटोरी थी वहीं वर्तमान सरकार आज बिजली के बिलों को दुगना कर आमजन मानस (उपभोक्ताओं) को भेज कर उन पर करारा प्रहार कर रही है जिस से आम आदमी परेशान एवं हताश है। जो ये बिलो में निरंतर वृद्धि हो रही है वो बिल वापस लेे और लोगों को राहत दे। वहीं मझौली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह राजपूत जी ने सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि बिल वापस नहीं लिए जाएंगे तो युवा कांग्रेस ताले बंदी कर उग्र आंदोलन करेगी जिसका जिम्मेवार वर्तमान शासन एवं प्रशासन होगी। साथ ही युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आशीष पटेल ने भी वर्तमान भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि ये सरकार आम आदमी की जेब को काटने का काम कर रही है और इस संकट की घड़ी में लोगो पर दुगने बिलों का भार रखने का काम कर रही है जनता इन्हे माफ नहीं करेगी।
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नेता एवम राज्यसभा सांसद प्रतिनिधी सुरेश माझी , मनोज तिवारी ,बबलू पंडा (ब्रजेश दुबे ), नगर अध्यक्ष परवेज आलम , NSUI विधानसभा अध्यक्ष आभाष दुबे ,दुर्गेश ठाकुर , नीलेश पटेल ,उदित तोमर , सोरभ दुबे ,एवं सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए।



