प्रेरणा हिंदी रथयात्रा अपना संकल्प पूर्ण कर जबलपुर वापसी

जबलपुर।अमृत महोत्सव प्रेरणा हिंदी प्रचार रथयात्रा संस्कारधानी जबलपुर मध्यप्रदेश से विगत दिवस 8 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे रवाना हुई व 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस को यात्रा के दस पड़ाव दमोह सागर ललितपुर झांसी दतिया ग्वालियर मुरैना आगरा मथुरा व राजघाट दिल्ली में हिंदी का प्रचार संकल्प को पूरा कर राजघाट दिल्ली से संस्कारधानी जबलपुर मध्यप्रदेश प्रातः 10.00 बजे वापस पहुंच गई रथयात्रा के सूत्रधार वरिष्ठ कवि संगम त्रिपाठी के नगर वापसी पर अनिल शुक्ला, रमेश तिवारी ने पुष्पहारों से पुरजोर अभिनन्दन किया । इस ऐतिहासिक यात्रा की सफलता पर सभी हिंदी जनों ने हर्ष प्रकट करते हुए संकल्प पूर्ण होने की कामना की ।



