ओवर एज हुए हजारों छात्रों को है न्याय का इंतजार

जबलपुर दर्पण। मप्र लोकसेवा आयोग के आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि नजदीक है वहीं विगत 1 माह से आयोग के कलेंडर बिगड़ने के चलते ओवर एज हुए लगभग 25 हजार से ज्यादा छात्र प्रदेश के मुखिया से न्याय मिलने के इंतजार में खड़े है। हर रोज सामान्य प्रशासन विभाग, वल्लभ भवन से लेकर मुख्यमंत्री के आवास के चक्कर काट रहे छात्रों का कहना है की हमारी समस्या को लेकर कोई भी उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दे रहा है न की उनकी समस्या को उन तक पहुँचा रहा है। उम्मीद लगाए छात्रों द्वारा अपने क्षेत्रीय विधायकों, अधिकारियों और मुख्यमंत्री आवास के गेट पर तैनात सुरक्षा जवानों से सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। हालकि मप्र लोकसेवा आयोग ने यह माना है कि कलेंडर बिगड़ने के चलते लोग ओवर एज हुए है और आयोग के ओएसडी डॉ. आर. पंचभाई ने अपने बयान में यह कहा था कि इसी समस्या से शासन को अवगत कराने और ओवर एज हुए समस्त छात्रों को 2 वर्ष की छूट प्रदान करने मप्र शासन के सामान्य प्रशासन को पत्र 1 माह पूर्व भेजा जा चुका है और शासन से हरी झंडी मिलने के बाद आवेदन पत्र भरने कि अनुमति दी जाएगी।
उतराखंड सहित देश के अनेक राज्यों ने दी है छूट- अभ्यर्थियो का कहना है कि देश के अनेक राज्यों ने कोरोनाकाल के चलते उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब तथा राजस्थान, ओड़ीसा आदि राज्यों से ओवर एज हुए छात्रों को राहत प्रदान कि है और उन्हे आयुसीमा में 2 वर्ष से लेकर 3 वर्ष तक की छूट प्रदान की है



