अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
पुरानी रंजिश पर 24 वर्षीय युवक पर हमला:आरोपी फरार

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। नरेश यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कोहला ने चरगवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है दिनांक 17-7-22 को अपने घर से डियूटी जाने के लिये अपनी जीजा मनोज यादव की बुलेट से अपने दोस्त सुभाष यादव निवासी दलसा पिपरिया के साथ मेडिकल कॉलेज जा रहा था दूसरी मोटर सायकल में उसका बड़ा भाई अरविन्द यादव भी था
नुनपुर चौराहे पर जैसे ही पहुंचा,वहा नुनपुर निवासी भरत महाराज ने सामने से उसकी बुलेट रोककर कहने लगा उस दिन तू झगड़े में बहुत आगे आगे हो रहा था.उसने कहा कि उसे जल्दी जाना है इसी बात पर भरत महाराज उसके साथ गलौज कर हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा जिससे माथे एवं गाल में चोट आयी है। उसका दोस्त सुभाष बीच बचाव करने लगा तो भरत महाराज ने सुभाष को पेट में लात मारी एवं बोला कि दुबारा नुनपुर चौराहे से निकला तो जान से खत्म कर देगें। रिपोर्ट पर धारा 294, 341, 323, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।



