मझौली में शुरू हुआ स्वच्छ प्रतिष्ठान का सर्वेक्षण

जबलपुर दर्पण मझौली। मध्यप्रदेश में 73वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर तहसीलदार प्रदीप कुमार मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्र गान के उपरांत स्वाधीनता सेनानियों का सम्मान किया गया और स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों का भी सम्मान किया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण में नगरी निकाय के रहवासी और समस्त प्रतिष्ठान भाग लें और अधिक मात्रा में कचरा उत्सर्जक करने वाले प्रतिष्ठान, शासकीय एवं निजी कार्यालय, स्कूल, बैंक हॉस्पिटल, तहसील, होटल रेस्टोरेंट, छोटी एवं बड़ी दुकान अपने कचरे का उचित प्रबंधन करें और स्वच्छ सर्वेक्षण में भागीदारी करें। इस संदर्भ में तहसीलदार, जनप्रतिनिधि, नगर परिषद स्टाफ, सहयोगी संस्था रॉस इंडिया टीम समस्त सफाई कर्मचारी और स्वाधीनता सेनानियों की उपस्थिति में स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण का प्रचार प्रसार का आयोजन किया गया।



