इंदौर से बिलासपुर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन रद, रविवार को नहीं आएगी जबलपुर

जबलपुर दर्पण। रेलवे ट्रैक की मरम्मत की वजह से जबलपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन इंदौर से जबलपुर होकर बिलासपुर जाने और आने वाली नर्मदा एक्सप्रेस है। यह ट्रेन आज यानी शनिवार को इंदौर से रवाना नहीं होगी। वहीं बिलासपुर से रविवार को रवाना होने वाली नर्मदा एक्सप्रेस रद रहेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के उसलापुर-घुटकू रेल खंड पर एलसी गेट बीके-6 के बदले का कार्य होना है। इस वजह से न सिर्फ इंदौर बल्कि भोपाल, जबलपुर और कटनी के यात्रियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन नर्मदा एक्सप्रेस को एक दिन के लिए रद किया है। इस ट्रेन में आरक्षण लेकर सफर करने वाले यात्री को ट्रेन रद होने की जानकारी उनके मोबाइल पर दी जा रही है। इसके अलावा यात्री 139 नंबर पर भी ट्रेन से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं। यात्रियों को रिफंड वापस देने की व्यवस्था सभी रिजर्वेशन काउंटर पर की गई है।



