करियर मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

जबलपुर दर्पण। जन शिक्षण संस्थान खेल मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम नेहरू युवा केंद्र एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में कैरियर मार्गदर्शन, परामर्श एवं करियर मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ रेनू पाठक विशेष अतिथि नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी आर पी कुशवाहा उपस्थित रहे। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक दिवाकर द्विवेदी ने कहा कि किसी देश की खुशहाली और तरक्की तथा सामाजिक और आर्थिक विकास में युवाओं की बड़ी भूमिका है, भारत के पास एक अतुलनीय युवा जनसंख्या है जिससे भविष्य में अर्थव्यवस्था को व्यापक स्तर से बढ़ाया जा सकता है उन्होंने संस्थान द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों योजनाओं तथा गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक अग्रवाल, रीता मिश्रा, मिथिलेश परस्ते, नीरज कुमार लाल लक्ष्मी नारायण उपस्थित रहे l



