पाटन पुलिस की दबिश में:अवैध शराब तस्कर पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता। पाटन थाना प्रभारी आसिफ इकबाल से मिली जानकारी अनुसार पुलिस टीम को मुखिबर से सूचना मिली कि ग्राम रियाना के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध शराब रखे हुए बेचने की फिराक में कहीं जाने के लिए खड़ा है। सूचना पर तत्काल बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहा एक व्यक्ति पुलिया के पास खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा,जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया,नाम पूछने पर अपना नाम संदीप पिता चुन्नीलाल पटेल रियाना थाना पाटन का होना बताया। आरोपी के कब्जे में रखी 350 पाव देसी शराब को जप्त करते हुए रखे शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं। आरोपी के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त शराब कहां से और कैसे प्राप्त की के संबंध में पूछताछ की जा रही है। भारी मात्रा में अवैध शराब के साथआरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक दुर्गेश मरावी,उप निरीक्षक प्रदीप तोमर,आरक्षक गगन राय,प्रकाश,अनुराग,शुभम बाजपेई,महेश की सराहनीय भूमिका रही।
पाटन थाने के सामने से दिनदहाड़े रेत भरकर गुजर रहे हाईवा डंफर को देखकर भी अंजान बनता पुलिस प्रशासन, ऐसी क्या मजबूरी है ?
दिन रात अवैध उत्खनन एवं परिवहन आपकी सरपरस्ती में हो रहा है। आखिरकार प्रशासन को वह दिखाई क्यों नहीं देता क्या देख कर भी अंजान बनना इनकी मजबूरी है। या फिर इनका डंडा गरीब,मजदूर,असहाय व कमजोर व्यक्ति पर ही चलता है। दबंगों पर नहीं?



