सरौली ग्राम में काल कलेही मैया की हुई प्राण प्रतिष्ठा

जबलपुर दर्पण/सिहोरा ब्यूरो। जबलपुर जिले कि सिहोरा तहसील कार्यालय अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत सरौली में माँ काल कलेही मैया की स्थापना सोमवार को दोपहर विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। ग्राम पंचायत सरौली के पुजारी उमेश पाठक ने बताया कि बसन्त पंचमी पर माँ काल कलेही की ग्रेनाइट से बनी हुई सुंदर रूप धारण किये हुए माँ काल कलेही की प्रतिमा जयपुर शहर से 51000 हजार की निछावर के साथ हमारे ग्राम पंचायत सरौली के बस स्टैंड में आई हुई हैं। जिसकी सोमवार को पूरे विधिविधान के साथ पूजा पाठ करने के बाद दोपहर में प्राण प्रतिष्ठा की गई। उसके बाद कन्याओ के साथ साथ ब्राम्हणों को भोजन प्रसाद कराया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत के उमेश पाठक पुजारी,रत्नेश पटैल पण्डा, प्रदीप कुमार उर्फ गुड्डू दुबे, सोहनलाल यादव,प्रदीप तिवारी, बी एल केवट के साथ ग्राम पंचायतों की महिलाओं समेत स्थानीय लोग उपस्थित रहे। पूजन करने के साथ सभी स्थानीय लोगों को प्रसाद वितरण किया गया ।



