मझौली के छात्र तेजस चौरसिया द्वारा लिखी गई पुस्तक अमेजॉन ओर फ्लिपकार्ट में

जबलपुर दर्पण संवाददाता नगर मझौली। क्षेत्र के लिए गर्व की बात तब सामने आई जब मात्र 16 वर्ष की आयु में कक्षा ग्यारहवीं के छात्र द्वारा लिखी गयी पुस्तक अमेजॉन ओर फ्लिपकार्ट में देखी गयी।
छात्र सत्यवती जगदीश पालीवाल हा. से. स्कूल में अध्ययनरत है जिनका नाम तेजस चौरसिया है ।हैरान करने वाली बात ये थी कि पुस्तक लेखन की जानकारी छात्र के पालक , शिक्षकों या मित्रों को भी नहीं थी ।
सोशल मीडिया में जब पुस्तक ओर छात्र की तस्वीर वायरल हुई तो तब जानकारी मिली कि छात्र छेत्र के वरिष्ठ नेता पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेन्द्र चौरसिया का पुत्र है किंतु उन्हें भी इसकी जानकारी तब मिली जब छात्र ने फ्लिपकार्ट के माध्यम से पुस्तक की कुछ प्रति घर पढ़ने के लिए मंगाई-छात्र ने छेत्र में अन्य छात्रों के लिए न सिर्फ लेखन के छेत्र में उदाहरण प्रस्तुत किया बल्कि इस बात को भी शिद्ध किया कि ” मेहनत इतनी शांति से कीजिये कि सफलता उसके बारे में सबको बता दे।



