ब्रेल लिपि में भी खाने पीने के उत्पादों में एक्सपायरी डेट हो

जबलपुर दर्पण। भेड़ाघाट बायपास चौराहे स्थित शासकीय दृष्टिबाधित विद्यालय में ममत्व सेवा संस्था द्वारा उपभोक्ता संरक्षण एवं अधिकार विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में दृष्टिबाधित बालकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व अपने विचार स्पष्ट किये । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य योमेश अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के बीच आकर व उपभोक्ता संरक्षण व अधिकार की जानकारी व इन बच्चों से भजन सुनकर इनका गायन व वादन दोनों से ही अद्भुत आनन्द की अनुभूति हो रही है। ममत्व सेवा संस्था के कार्य निश्चित रूप से प्रणम्य हैं जो दिव्यांगता के क्षेत्र में इस तरह कार्य करके मिसाल कायम कर रही है। उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी हर व्यक्ति को होना चाहिए ये सही है लेकिन दिव्यांग लोगों के बारे में पहली बार किसी संस्था ने इस तरह का अनूठा कार्यक्रम आयोजित कर इन बच्चों को भी उनके अधिकारों से अवगत कराया है। संस्था के अध्यक्ष दीपक पचौरी ने संस्था के विविध कार्यों की जानकारी दी जिसमे उपभोक्ता संरक्षण व अधिकारों की जागरूकता के कार्यक्रम शहरों से ग्रामीण क्षेत्रों तक चलाने व दिव्यांग लोगों को भी उनके अधिकारों की जानकारी देने की मुहिम के बारे में बताया व सरकार से मांग की कि दृष्टिबाधित लोगों के लिए खाद्य उत्पादों में ब्रेल लिपि से एक्सपायरी डेट अंकित करने का कानून बनाया जाना चाहिए जिससे दृष्टिबाधित भी उत्पादों की खरीद के समय जागरूक हो सकें। संस्था के संयोजक श्री के के शुक्ला ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया व भविष्य में ये बच्चे भी विविध क्षेत्रों में कार्य करके नाम रोशन करेंगे कहा। कार्यक्रम में दीपक पचौरी, के के शुक्ला , सुनीता विश्वकर्मा, विद्या केवट, रीना पटेल एवं शासकीय विद्यालय के व्याख्याता शिवशंकर कपूर, श्री तिवारी जी व पूर्व प्राचार्य श्री ठोसरे जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।



