मझौली के ग्राम अभाना मैं खनिज विभाग की कार्यवाही
जबलपुर दर्पण —खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में प्रयुक्त चार वाहन जप्त
खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर सख्ती से लगाम लगाने कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा आकस्मिक जॉच की लगातार कार्यवाही की जा रही है। खनिज विभाग के अमले द्वारा कल सोमवार 14 फरवरी की देर रात मझौली क्षेत्र में छापामार जाँच की गयीl जाँच के दौरान खनिज अमले द्वारा ग्राम खितौला तहसील मझौली में शासकीय भूमि से मुरम खनिज का खनन करते हुए एक पोकलेन मशीन, एक डम्फर एवं एक हाइवा को पकड़ा गया हैl
खनिज निरीक्षक देवेंद्र पटले के अनुसार मौके पर जाँच दल को देख ऑपरेटर पोकलेन मशीन छोड़कर भाग निकलाl घटना स्थल पर वाहन हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 3717 एवं एक डम्पर क्रमांक एमपी 20 जीए 5545 में खनिज भरा हुआ पाया गया। इन वाहनों सहित अवैध उत्खनन में प्रयुक्त पोकलेन मशीन सीरियल नम्बर 19 एसईवाय 021 बी 76461 मशीन को भी जप्त कियाl जप्त किये गये वाहनों को थाना मझौली की अभिरक्षा में खड़ा कराया गया तथा मुरम खनिज का अवैध खनन का प्रकरण बनया गया है l
खनिज निरीक्षक श्री पटले ने बताया कि जाँच दल द्वारा तहसील जबलपुर क्षेत्र में विजयनगर के पास एकता चौक पर भी हाईवा क्रमांक एमपी 52 एच 0524 को मुरम खनिज का परिवहन करते रोका गया। मौके पर वाहन चालक के पास मुरम खनिज की ईटीपी पाई गयी थी जिसकी अवधि समाप्त हो जाने से वाहन को जप्त किया गया एवं थाना विजय नगर में खड़ा करवाया गयाl वाहन पर मुरम खनिज का अवैध परिवहन का प्रकरण तैयार किया गया हैl कार्यवाही खनिज निरीक्षक देवेन्द्र पटले एवं अभिषेक पटले द्वारा सर्वेयर विजय चक्रवर्ती सैनिक अंकित, राकेश एवं महेंद्र के साथ की गयीl



