स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों का जायजा लेने: नगर भ्रमण पर निकले सीएमओ

पाटन नगर को स्वच्छ रखने नागरिकों से की अपील वं सफाई मित्रों का किया उत्साहवर्धन
जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता पाटन। जबलपुर जिले की नगर परिषद पाटन में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। आज सुबह सुबह स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारी का जायजा लेने नगर परिषद् पाटन सीएमओ नीलम चौहान साइकिल से नगर भ्रमण पर निकले जिसमे नगर परिषद पाटन के रहवासी एवं व्यवसायिक क्षेत्र मैं प्रातःलगने वाली झाड़ू वं साफ सफाई कार्य का जायजा लेते हुए पाटन नगर के नागरिकों से साफ सफाई रखने की अपील की एव साफ सफाई से संबंधित सुझाव पाटन के नागरिकों से लिए एवं सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन किया। नगर भ्रमण के दौरान नगर परिषद पाटन के मुख्य नगरपालिका अधिकारी नीलम चौहान स्वच्छता प्रभारी नरेश प्यासी,सुंदरम यादव,रत्नेश नामदेव,अनुराग प्यासी आदि उपस्थित थे।



