युवा कांग्रेस ने घेरा शक्ति भवन

बिजली विभाग की नाकामियों के खिलाफ किया प्रदर्शन
जबलपुर दर्पण। शहर युवा कांग्रेस ने शहर मे व्याप्त बिजली विभाग की नाकामियों एवं समस्याओं को लेकर रामपुर स्थित कार्यालय “शक्ति भवन” का घेराव किया जिसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया एवं शहर अध्यक्ष जितिन राज ने किया l
प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा की जबलपुर शहर ही नहीं अपितु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश मे शिवराज सरकार बिजली बिलों की बढ़ोतरी मे लगाम लगाने लगातार असफल रही है, प्रदेश की जनता बेतहाशा बिजली के बढे दामों से परेशान है।
विधायक लखन घनघोरिया ने कहा की बिजली विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती से शहर की जनता लगातार त्रस्त है कभी मेंटेनन्स तो कभी अन्य कारणों से अघोषित बिजली कटौती कर दी जाती है एवं विभाग के जिम्मेवार व्यक्तियों से जब जवाब माँगा जाता है तब उनके फोन उठना बंद हो जाते है, कोई भी व्यक्ति सही तरीके से न तो जवाब देता है और ना ही जिम्मेवारी लेता है l
विधायक तरुण भनोट ने कहा की जब कमलनाथ जी की सरकार थी तब सम्पूर्ण मध्यप्रदेश मे 100 यूनिट पर 100 रूपए बिल आता था लेकिन छल पूर्वक सरकार को गिरा कर शिवराज ने गद्दी हासिल की और तब से सरकार आम जनता के साथ लगातार छलावा कर रही है एक और सरकार के मुखिया घोषणा करते हैं ठीक है रोना काल के समय के बिजली बिलों को माफ कर दिया जाएगा और वही करो ना कॉल में थोड़ी ढील होते ही बिजली बिलों की जबरन वसूली शुरू कर दी जाती है, सरकार लगातार आमजन के साथ छलावा कर रही है अगर सरकार नहीं चेती तो प्रदेश स्तर पर इस कार्यक्रम को ले जाने में जरा भी संकोच नहीं करेंगे।
विधायक विनय सक्सेना ने बिजली विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि शहर के अंदर लगातार वर्क लोग बढ़ रहा है लेकिन कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, ज्यादा वर्क लोड होने की वजह से ट्रांसफार्मर में आग लगने जैसी समस्याएं बढ़ गई है जिससे लोगों की जान माल का खतरा भी बना रहता है।
विधायक संजय यादव ने कहा कि विभाग द्वारा टेंडर देकर मीटर की रीडिंग करवाई जाती है एवं जो कर्मचारी रीडिंग करते है वह भी अपनी पूर्ण जिम्मेदारी से काम नहीं करते और जिनकी रीडिंग नहीं होती विभाग उनका नाचना बिल भेज देता है आम नागरिक अब तक विभाग की नाकामियों का शिकार होता रहेगा।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अनु ने भी विभाग पर निशाना साते हुए कहा कि निगम क्षेत्र के अंदर जो कॉलोनियां बसाई गई हैं उनमें अभी ना तो बिजली के खंभे लगे हैं वरना लाइट की कोई व्यवस्था विभाग द्वारा कराई गई है।
शिवराज सरकार ने अपनी नाकामियो कुछ पाने के लिए युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का उपयोग किया जब युवक कांग्रेस कार्यकर्ता उससे भी नहीं माने तो बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया जिसमें गौरव भनोट रीतेश अग्रवाल, पंकज पांडेय, गुलाम हुसैन राजेश यादव अभिषेक यादव अयोध्या तिवारी संजय राठौर रिजवान अली कोटी डब्बू ठाकुर राहुल कुचबधिया राहुल पसेरिया मोहम्मद तारिक मोंटी बंशकार पवन मोगरे अचल नाथ चौधरी आयुष चौधरी सहित लगभग 50 कार्यकर्ताओं को को गंभीर चोटें आई।
कार्यक्रम के दौरान सक्षम गुलाटी रत्नेश अवस्थी अमरीश मिश्रा संजय अहिरवार विजय घनघोरिया प्रमोद पटेल कपिल भोजक राजेश यादव पारस जैन सचिन बाजपेई मुकेश श्रीवास्तव फारुख शेख सोनू कुकरेले अमन अरबी मिथुन शिवहरे रविंद्र कुशवाहा भानु यादव वीरू यादव मिंटू पांडे अंकुर गुप्ता ममतल सालोमन सलिल चौकसे ललित सोनी युवराज चौधरी शुभम रोहित सागर शुक्ला राजा रैकवार गोल्डी ठाकुर विनय कछवाहा बसंत ठाकुर सोम ठाकुर ऋषि तिवारी आकाश तिवारी इंद्राज मासी अक्कू शर्मा प्रदीप बर्मन अमन गोस्वामी अभिनव बाजपेई करण ठाकुर स्वप्निल त्रिवेदी रचित वर्मा शुभम हलदकार सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



