शिक्षित बनो, संगठित रहो, उन्नति करो, यह संत गुरु रविदास का नारा

जबलपुर दर्पण सिहोरा कूम्ही सतधारा। तहसील के सतधारा घाट में संत शिरोमणि गुरु रविदास सामाजिक चेतना संभागी समिति सतधारा के तत्वाधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का जन्मोत्सव 16 फरवरी 2022 को हिरन नदी किनारे सतधारा घाट चौधरी धर्मशाला में रविदास जयंती मनाई गई। यह कार्यक्रम की डीएल चौधरी की अध्यक्षता में मनाया गया । सतधारा चौधरी धर्मशाला में करीब 20 वर्षों से रविदास जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिला के सभी चौधरी समाज के बड़े पदाधिकारी और सामाजिक लोग गुरु रविदास जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचते हैं। इस कार्यक्रम में महिला पुरुष सैकड़ों की संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सम्पन्न किया जाता है।सामाजिक स्तर पर मंचीय कार्यक्रम के साथ छोटे-छोटे बच्चों के नृत्य, गायन, धार्मिक बातें और सामाजिक भाषण से उद्धबोधन किया जाता है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएल चौधरी विशिष्ट अतिथि सचिव किशन चौधरी, संयुक्त सचिव जयकुमार चौधरी, गिरानी लाल चौधरी कार्यक्रम सामिल रहे। जयन्ती कार्यक्रम अनिल कुमार चौधरी, राजकुमार चौधरी, दयानंद जी, विजय जी, एकनाथ सेलके जी, पंकज जी आदि उपस्थित होकर कार्यक्रम का सहयोग किया।



