ग्राम पंचायत बिछी में मनाई गई संत रविदास जयंती

जबलपुर दर्पण संवाददाता नगर मझौली
ग्राम पंचायत बिछी में संत रविदास जी की मूर्ति स्थापित की गई और संत रविदास जयंती समारोह का किया गया भव्य आयोजन
करम बंधन में बन्ध रहियो, फल की ना तज्जियो आस
कर्म मानुष का धर्म है, सत् भाखै रविदास
मध्यप्रदेश में संत रविदास जयंती समारोह का आयोजन सभी जिला और ग्राम पंचायत स्तर में किया गया । इसी तरह प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संत रविदास जयंती बड़े ही हर्ष होल्लास के साथ बड़े पैमाने पर ग्राम पंचायत बिछी में मनाई गई ।ग्राम पंचायत बिछी में जयंती समारोह 16 फरवरी दिन बुधवार को रविदास मंदिर परिसर में नई मूर्ति स्थापित की गई जिसमे शोभा यात्रा , मूर्ति स्थापना, संगीतमय भजन ,ओर भंडारा का आयोजन किया गया जिसमे सभी श्रद्धलियो को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बड़े ही हर्ष व्यक्त करते हुए खुशी जाहर की ओर रविदास जी के वचनों का स्मरण करते हुए संत रविदास जी को याद किया गया ।। समस्त रविदास समाज ग्राम पंचायत बिछी द्वारा सभी श्रद्धलियो की भारी संख्या में उपस्थिती रही ओर सभी श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित होकर रविदास जयंती की शोभा बड़ाई कार्यक्रम में उपस्थित हुए प्रमोद रैदास (सचिव), जितेंद्र रैदास( रोज़गार सहायक ) , भैयालाल रैदास (शिक्षक), रघुवीर दुबे (सचिव),खुमान सिंह लोधी (सरपंच) , भरत सिंह , सुशील पटेल , वकील कुम्हार , उमेद रैदास, दुर्गा रैदास , सुमता दीवान( शिक्षिका) सुनील रैदास, भजन रैदास तीरथ ,आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।



