मिलावट की आशंका के मद्देनजर:खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही

अलग अलग स्थानों से दही,घी व चांवल के नमूने परीक्षण हेतु खाद्य विभाग ने किए एकत्रित
जबलपुर दर्पण/नगर ब्यूरो। कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी के निर्देश पर आज जबलपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य पदार्थो की मिलावट करने वालों के विरूद्ध सख्ती बरतने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही कर मिलावट की आशंका को देखते हुए दही एवं घी तथा चांवल के नमूने परीक्षण के लिए एकत्रित किए खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी के अनुसार अभिहित अधिकारी आशीष पाण्डे के मार्गदर्शन में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत यह कार्यवाही की जा रही है। ग्वारीघाट मार्ग स्थित हरिराम डेयरी से दही वं घी का नमूना परीक्षण के लिऐ एकत्रित किया सहजपुर के चिन्मय सागर राइस मिल एवं शहपुरा स्थित जैनम राइस मिल से चांवल के नमूने एकत्र किये इन सभी नमूने को परीक्षण के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, विनोद धुर्वे, मुकुंद झारिया, सारिका दीक्षित एवं माधुरी मिश्रा द्वारा की गई।



