जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
नर्मदा परिक्रमारत वसंत भिसेकर के जबलपुर पहुँचने पर किया अभिनंदन

जबलपुर दर्पण। माँ नर्मदा की पैदल परिक्रमारत पर्यावरणप्रेमी व नर्मदाभक्त वसंत भिसेकर द्वारा विगत 10 नवंबर 2021 को ओंकारेश्वर के दक्षिण तट से परिक्रमा उठाई गई थी। खंभात की खाड़ी पार करते हुए आज प्रात उनके धुआँधार जलप्रपात पहुँचने पर जबलपुर के नर्मदाभक्तों द्वारा उनका अभिनंदन किया जाएगा। साथ ही धुआँधार से तिलवारा घाट तक माँ नर्मदा के किनारे-किनारे सहपरिक्रमा कर पुण्यार्जन हेतु लोगों से उपस्थिति की अपील की गई है।



