“नुनसर” निर्माणाधीन टोल नाके के विरोध में लामबंद हुए तहसील के किसान

किसानों व आम नागरिकों के
विरोध के चलते आगामी 10 दिनों के लिए निर्माण कार्य पर प्रशासन की रोक
जबलपुर दर्पण/पाटन नगर ब्यूरो। जबलपुर जिले की पाटन तहसील के अंतर्गत ग्राम नुनसर में बनने वाले टोल नाके के निर्माण स्थल पर किसान संघर्ष समिति व आम नागरिकों एव सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधियों ने जबरदस्त तरीके से विरोध प्रदर्शन किया प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील के ग्राम नुनसर में बनने वाले टोल नाके का विरोध किसान संघर्ष समिति के द्वारा किया जा रहा है। आज नुनसर में निर्माणाधीन टोल नाका के खिलाफ किसान संघर्ष समिति पाटन के बैनर तले किसानों,आमजनों व स्थानीय व्यापारियों ने जबरदस्त धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया,क्षेत्र के किसानों ने सरकार के नुमाईंदो व मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों को बताया कि जबलपुर जिले में एक जिला एक उत्पाद के अन्तर्गत हरे मटर को चुना है। जिसकी तीन बड़ी मटर मण्डी शहजपुर,पाटन व जबलपुर है। जहां किसान तीन से चार माह तक लगातार मण्डी में अपनी उपज बेचने जाता है। शहपुरा से पाटन जबलपुर मार्ग पर टोल नाका निर्माण से किसानों,आम नागरिकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। किसान नेता उदयभान सिंह ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन नुनसर टोल निर्माण को निरस्त करने के प्रस्ताव को सरकार के समक्ष रखे। साथ ही दस दिन में निर्णय लें अन्यथा पाटन क्षेत्र के हजारों किसान टोल नाके के विरोध में सड़कों पर आयेंगे। किसान नेता दुर्गेश पटेल ने भी सरकार को चेताया कि सरकार किसानों की जन भावनाओं का सम्मान करना सीखे। भाजापा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरविंद पटेल ने किसानों से कहा कि किसान मौर्चा किसानों की मांगो के साथ मजबूती से खड़ा है। टोल नाका निर्माण के विषय को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया है। वह भी किसानों के साथ हैं। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष मोहन तिवारी व प्रदेश प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र पटेल ने किसानों की मांगो के साथ होने व आंदोलन को किसान संघ के समर्थन की घोषणा की। नुनसर के किसान गोविंद पटेल ने भी टोल नाका के निर्माण को तत्काल निरस्त करने जिला प्रसाशन से मांग की। धरना प्रदर्शन को देखते हुए तत्काल जिला प्रशासन हरकत में आया पाटन अनुविभागीय अधिकारी शाहिद खान,तहसीलदार,प्रमोद चतुर्वेदी,नायब तहसीलदार सुरभि जैन ने किसानों से धरना स्थल पर पहुंच कर टोल से संबंधित समस्याओं को सुना एवं सभी से चर्चा कर विचार विमर्श किया। सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में एसडीएम शाहिद खान ने आगामी 10 दिनों तक टोल नाका निर्माण कार्य बन्द करने की घोषणा की। श्री खान ने टोल निरस्त करने के लिये राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर क्षेत्र के किसान,नेताओं व स्थानीय किसानों ने भी धरना प्रदर्शन कर अपनी बात कही। इस अवसर पर किसान संघर्ष समिति के ठा.उदयभान सिंह,गोविंद पटेल,किसान संघ से राघवेन्द्र सिंह पटेल,आनन्द मोहन पलहा,दुर्गेश पटेल,सुनील दुबे, प्रदीप पटेल,ठा शत्रुघ्न सिंह सहित सैकड़ों की तादाद में किसान मौजूद रहे। टोल नाके के आन्दोलन को लेकर प्रशासन ने की चाक चौबंद व्यवस्था-नुनसर पुलिस चौकी के साथ साथ पाटन थाने की पुलिस टीम ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था,साथ ही पाटन एसडीओपी देवी सिंह पूरे समय धरना स्थल पर मौजूद रहकर वरिष्ठ अधिकारियों को पल पल की जानकारी देते रहे। धरना प्रदर्शन शांतिपूर्वक समाप्त होने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली



