जादू टोना के शक में 60 वर्षीय वृद्ध की हत्या का खुलासा: पांचो आरोपी पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता। तिलवारा थाना अंतर्गत अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 29-11-21 की दोपहर लगभग 2 बजे परासिया हार में गया प्रसाद जो मेरे मामा है। उनकी हत्या कर धड़ खेत में पड़ा है। घटना स्थल से सिर गायब है। सूचना पर तत्कालीन थाना प्रभारी स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंचे थे जहॉ अमर मरावी उम्र 21 वर्ष निवासी परासिया ने बताया था उसके मामा गावं मे ही रहते है। वह मामा के घर चरगवां आया था,मामी गुड्डी बाई ने बताया कि मामा को किसी ने मार दिया है जो खेत में पड़े हैं सूचना मिलने पर वह मामा के लड़के शिव कुमार के साथ बड़े मामा गया प्रसाद के खेत आया,मामा की लाश बिना सिर के पट हालत में पड़ी थी। सिर काट कर साक्ष्य छुपाने की नियत से सिर कहीं फैंक दिया गया है। 30-11-21 को नंदबाबा गौशाला के पास मरघटाई में मृतक की मुण्डी मिट्टी मे दबी मिली,पास ही एक बकानुमा जराही का टूटा लकड़ी का बेंत जो सवा फुट का मिला था। जॉच में पता चला कि मृतक चोरी छुपे गांव में जादू टोना करता है। मुखबिर से सूचना मिली कि टूटा हुआ बेंत ग्राम परासिया झिरी निवासी विजय कुमार बरकड़े की बकानुमा जराही का है। जानकारी लगते ही विजय कुमार बरकडे को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ की गयी तो विजय बरकडे ने अपने पिता वं अपने साथियों के साथ मिलकर जादू टोना के शक में गया प्रसाद की हत्या करना स्वीकार करते हुये बताया कि योजना बनाई की मडई मेला के दिन गया प्रसाद की हत्या कर देते है। तो दोनो तैयार हो गये,हम तीनों गॉव के रिश्ते के भतीजे जगराम सोयाम से बात की तो जगराम भी तैयार हो गया, जगराम अपने घर से लोहे की सब्बल, तथा वह एवं शिवकुमार-फागूलाल अपने अपने घरों से जराहीनुमा बका लेकर आये,वह सभी के साथ अपने पिता शंकर लाल को भी साथ लेकर,गया प्रसाद के खेत मे बनी टपरिया में पहुचे वह एवं शिव कुमार,फागूलाल,जगराम टपरिया से गया प्रसाद को घसीट कर बाहर लाये,सभी ने धारदार हथियार बका,सब्बल,राड से गया प्रसाद पर हमला कर हत्या कर दी और बका से मुण्डी काट कर मुण्डी लेकर नाले के किनारे मरघटाई पहुंचे मुण्डी को गड्ढे मे रखकर मिट्टी से दबा दिया शिवकुमार उर्फ भूरा मर्रापा (गौड़) फागूलाल उर्फ अखिलेश नरेती,जगराम सोयाम,शंकरलाल बरकडे को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्ष में लेते हुये पूछताछ की गयी तो सभी ने जादू टोना के शक मे बका रॉड से हमला कर हत्या करना स्वीकार किया, पकडे गये आरोपियो की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त हत्यारों को जप्त कर पॉचों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान् न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।



