जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
विहिप ने मनाई महाराज शिवाजी की जयंती

जबलपुर दर्पण। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने आज मदन महल शिवाजी चौक स्थित महाराज शिवाजी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ महाआरती की गई । साथ ही जिला मंत्री यतींद्र उपाध्याय ने शिवाजी महाराज के जीवन उल्लेख एवं उनका राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना का उल्लेख आम जनमानस तक पहुंचाया। इस दौरान केशव प्रखंड मंत्री राजू झारिया, प्रखंड सह मंत्री नीरज गुप्ता, प्रखंड सह संयोजक सत्यम ठाकुर, जिला मंत्री यतींद्र उपाध्याय, जिला संयोजक विकल खटीक, जिला पूजक अर्चक प्रमुख मयंक उपाध्याय, सहित क्षेत्रीय जनता एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।



