क्रिकेट महाकुंभ राम बाग स्टेडियम सगोड़ी मैं फाइनल

सुगमा और लाहौद के बीच खेला गया
जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता मझौली। आज रामबाग स्टेडियम सगोड़ी मैं सुगमा ओर लाहोद के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें दोनों ही टीम ने जमकर चौके छक्के लगाए जिसमें सुगमा की टीम विजेता रही और उपविजेता लाहौद बनी। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुआ और सभी खिलाड़ियों से परिचय किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पाटन विधानसभा विधायक अजय विश्नोई और भारतीय जनता पार्टी संगठन प्रदेश मंत्री आशीष दुबे युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजमणि बघेल बृजेश पटेल मंडल अध्यक्ष और शारदा पटेल बलराम पटेल दीपक साहू प्रिंस दुबे महेंद्र पटेल हर्षित पटेल विकास परोहा सत्यम ठाकुर शुभम पटेल शारदा पटेल बिहारी पटेल नीरज पटेल टिक्कू पटेल और सभी क्षेत्रवासी सम्मिलित हुए विजेता टीम को ₹21000 की राशि और 8 फीट की शील्ड समर्पित की गई वही उपविजेता को ₹11000 की राशि और शानदार चमचमाती हुई शील्ड पुरस्कार के रूप में दी गई और क्रिकेट प्रेमियों के मनोरंजन के लिए साईं आस्था देवी जागरण की प्रस्तुति धूमधाम से की गई । पाटन विधायक के द्वारा मिनी स्टेडियम की बात रखी गई जिसमें 2 माह के अंदर मिनी स्टेडियम बनने की आश्वासन दिया। दीपक साहू द्वारा सभी खेल प्रेमियों और क्षेत्रवासियों का टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया
रिपोर्ट –ओमप्रकाश साहू



