ई-वे बिल के प्रस्तावित प्रावधानों के लेकर जबलपुर चेम्बर ने जताया विरोध

जबलपुर दर्पण। जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्स्ट्री द्वारा आयोजित बैठक में मध्य प्रदेष शासन द्वारा ई-वे बिल के नए प्रस्तावित प्रावधानों पर विभिन्न व्यापारियों संघो द्वारा चर्चा की गई। कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता अभिषेक ध्यानी ने बताया कि मध्यपद्रेश माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 के प्रचिलित प्रावधानों के तहत मध्य प्रदेश राज्य में भी सभी कर योग्य वस्तुओं जिसमें बिल वैल्यु (बीजक मूल्य) पचास हजार रुपए से अधिक हो, के इंटर डिस्ट्रिक्ट संचलन पर ई-वे बिल जारी करना अनिवार्य किए जाने के संबंध में जीएसटी आयुक्त राज्य कर, मध्य प्रदेष द्वारा सभी व्यापारिक संघटनों से अपने सुझाव देने को कहा गया है।
बैठक में इे-वे बिल की व्यवस्था में परिवर्तन हेतु जबलपुर चेम्बर ने व्यापारियों की तरफ से यह मांग रखी कि वर्तमान में सम्पूर्ण व्यापार जगत कोरोना के आघात से पूरी तरह संभल नहीं पाया है और ऐसे में उनके उपर इंटर डिस्ट्रिक्ट ई-वे बिल का परिपालन की और अधिक जिम्मेदारी डालना उचित नहीं होगा। व्यापारी समुदाय को कंप्लायंस में अधिक छूट देना चाहिए। जिन 30 प्रकार की वस्तुओं के इंट्रास्टेट मूवमेंट पर ई-वे बिल जारी करने की अनिवार्यता की गई थी उन्ही पर जारी रहनी चाहिए, इसके अतिरिक्त किसी अन्य वस्तुओं पर वर्तमान समय को देखते हुए ई-वे बिल की अनिवार्यता नहीं लगानी चाहिए। चुंकि लगभग सभी वस्तुओं की कीमतें बहुत बढ़ गई हैं अतः ई-वे बिल लागू करने की राशि 50 हजार से बढ़ा कर 1 लाख रुपए कर देनी चाहिए। एक ही जिले में वस्तुओं के अवागमन पर ई-वे बिल लागू नहीं है यही व्यवस्था चालू रहना चाहिए। दुबे कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा नए ई-वे बिल के प्रावधानों को फिलहान एक साल तक स्थगित कर देना चाहिए, व्यापारी वर्ग अभी पूरी तरह से कोविड की मार से उभर नहीं पाया है। अभिषेक ध्यानी ने कहा कि प्रदेश के व्यापारियों ने राजस्व संग्रह में हर समय अपनी भुमिका निभाई है अगर नए ई-वे बिल के प्रावधान लागू होते हैं तो शासन को भी व्यापारियों के हितों का ध्यान रखना चाहिए और पैनाल्टी लगाते वक्त व्यापारियों के साथ सहानुभूति पूर्वक आना चाहिए। बैठक में चेम्बर के कार्यकारिणी सदस्य राधेष्याम अग्रवाल, सचिव पंकज माहेष्वरी, कोषाध्यक्ष अजय बख्तावार, होटल एण्ड रेस्टॉरेंट एसोसिएशन के प्रवक्ता अमरप्रीत छाबड़ा, मुकादमगंज व्यापारी संघ के अध्यक्ष भीमलाल गुप्ता, जबलपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ सतीष जैन, लोहा व्यापारी संघ नमन अग्रवाल, शशिकांत पांडेय आदि उपस्थित थे।



