वी शाइन फाउंडेशन द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन

जबलपुर दर्पण। वी शाइन फाउंडेशन प्लास्टिक के दोहन को कम करने व उसे रीसायकल फैक्ट्री तक पहुँचाना है ताकि पर्यावरण को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को रोका जा सके साथ ही साथ शिक्षा, पशु, पक्षी, वृक्षारोपन इत्यादि के प्रति भी अपने दायित्वों को निभाना के लिये प्रतिबध्य विश्व एनजीओ दिवस के उपलक्ष्य में फाउंडेशन द्वारा अपनी चौथी गतिविधि ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का अयोजन किया जा रहा है जिसमें 16 साल की उम्र से लेकर सभी वर्ग के लाइसेंस बनेंगे l लोगो को इस कैंप की जानकारी देने हेतू संस्था के सदस्यों द्वारा विभिन्न चौराहों पर 28 फरवरी से 4 मार्च तक कैंप के बारे में जानकरी दी जाएगी। लाइसेंस कैंप का आयोजन 5 मार्च को स्थान नर्मदा आर ओ सेल्स & सर्विस वीरूमल मेडिकल स्टोर के पीछे शॉप नम्बर 8 जे डी ए काम्प्लेक्स मदन महल जबलपुर में किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष वैशाली धरिया के संरक्षण में सभी सदस्यों शानु प्रधान, आकांक्षा सोंकेर, श्रेया प्रधान, आस्था दीक्षित, नीलम विश्वकर्मा, नमिता शर्मा,चेतना मुवेल, विभा तिवारी, वंदना गायकवाड़, भारती अशोक, मंजीत लादी की सहभागिता द्वारा आयोजित है।



