जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
सहकारिता समिति का कर्मचारी निकला करोड़पति

जबलपुर दर्पण। लोकायुक्त टीम जबलपुर के द्वारा शासकीय सहकारिता समिति सरसवाही मैं विक्रेता शिव शंकर दुबे निवासी धरवारा जिला कटनी के निवास स्थान पर प्रातः 6:00 बजे रेड की कार्यवाही की गई। इस दौरान रेड कारवाही आरोपी शिव शंकर दुबे निवासी धरवारा के निवास स्थान से पॉलिसिया, इन्वेंटरी, सोना चांदी के जेवरात, रजिस्टर ,मकान, आदि को मिलाकर लगभग 1,63,32,761 की चल अचल संपत्ति जप्त की गई। दौरान कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास एवं समस्त लोकायुक्त उपस्थित रहे।



