Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

मनरेगा योजना में मजदूरों को नही मिला काम:सरपंच,सचिव ने जेसीबी मशीन से कराया कार्य

0 120

जबेरा जनपद ,अंतर्गत कटगी पंचायत का मामला

जबलपुर दर्पण जबेरा ब्यूरो। दमोह जिले की जनपद पंचायत जबेरा ब्लॉक के अंतर्गत मनरेगा के कार्यों मे लापरवाही की जा रही हैं। यहां मनरेगा के तहत होने वाले कामों मे मजदूरों के नाम जरूर लिस्ट मे चढ़ाएं जाते है। हकीकत इसके विपरीत है यहा अधिकाशं काम मजदूरों के बिना ही मशीनों से पूरे करा लिए जाते है। कुछ मामलों की शिकायत सामने आती जरूर है। लेकिन अधिकारियों की कमीशन खोरी के चक्कर में वे सारे मामले इनकी शह पर दवा दिए जाते है। ताजा मामला जबेरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कटगी अर्थखेडा का है। जहां पर सरपंच सचिव व् जनपद पंचायत मे बैठे अधिकारियों की मिली भगत से जेसीबी मशीन से परकूलस टेक का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। शासन के नियम अनुसार 100 दिन के स्थान पर 150 दिन मजदूरी को काम दिलाने की योजना बनाई गई है। लेकिन अधिकारी ही योजनाओं मे पलीता लगा रहें है। पंचायत कटगी मे परकूलस टेक बनाया जा रहा है। जिसमें जेसीबी मशीन से काम कराते हुए पाया गया। जिसमें मनरेगा योजना के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए उपयंत्री द्वारा सरपंच सचिव की मिली भगत से परकूलस टेक मे जेसीबी मशीन का उपयोग किया जा रहा है। जिम्मेदार छीन रहें है मजदूरों का हक और जवाबदार अधिकारी मौन धारण किए है। ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एव जिम्मेदार द्वारा मनमानी कर मजदूरों का हक छीना जा रहा है। ग्राम पंचायत कटगी सरपंच व सचिव द्वारा ही जेसीवी मशीन से उक्त कार्य कराया जा रहा है। इस सबंध मे सरपंच सहायक सचिव राजकुमार से बात हुई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा हमारे यहा कोई भी कार्य मशीन नहीं हुआ है। इस संबंध में जब जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव से बात की तो उनका कहा था कि मुझे आपके द्वारा इस बात की जानकारी मिली है में इसकी जांच करवाता हू। जबकि साईड पर जा कर देखा जा सकता है उक्त सारा कार्य मशीन के द्वारा किया है मजदूरों से नही कराया गया है काम,अब देखना होगा प्रशासन कब नीद से जागता है इस कार्य में जो दोषी है उन पर कब कार्यवाही होती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.