25 वर्षीय राहुल सिंह की अंधी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

पैसे के लेन देन की नाराजगी के चलते रॉड व चाकू से हमला कर की थी हत्या:आरोपी पुलिस गिरफ्त में
जबलपुर दर्पण नप्र। गोसलपुर थाना क्षेत्र,शंकरगढ़ निवासी मलखान सिंह द्वारा 2 मार्च को अपने बेटे राहुल सिंह उम्र 25 वर्ष के अपहरण का प्रकरण दर्ज कराया था। पंजीबद्ध प्रकरण को विवेचना में लेकर घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसडीओपी.सिहोरा प्रभात शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा स्वयं मौके पर पहुंचे थे जांच के दौरान 8 मार्च 22 को देर रात सूचना मिली कि एक व्यक्ति उम्र लगभग 25 वर्ष मृत अवस्था में धरमपुरा भटिया झिन्ना नरवा शव पड़ा है। उक्त शव अपहृत राहुल उर्फ गोलू सिंह राजपूत का होने के संदेह पर अपहृत के पिता को बुलाया गया,जूते,लोवर,सिर में पुरानी चोट एंव हुलिया देखकर शव की पहचान राहुल उर्फ गोलू सिंह राजपूत के रूप में हुई। अपहृत के शव नरकंकाल का पंचनामा कार्यवाही कर नरकंकाल को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। पीएम रिपेार्ट में मृतक के शरीर मे पेट कमर एवं जांघ मे घाव होना तथा धारदार हथियार की चोट से मृत्यु होना डाक्टर द्वारा लेख किया गया। उक्त घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया। टीम,के द्वारा साक्ष्य के आधार पर संदेहियों को चिन्हित करते हुये संदेही सुनील चौधरी,सुनील तिवारी एवं छोटेलाल उर्फ विजय रजक को अभिरक्षा मे लेकर सघन पुछताछ करने पर पाया गया कि गोलू उर्फ राहुल सिंह ठाकुर से सुनील चौधरी,सुनील तिवारी एवं छोटेलाल उर्फ विजय रजक तीनों शराब पीने के पैसों की उधारी के लेन देन को लेकर मनमुटाव रखते थे। इन्ही सब बातो को लेकर योजना के अनुसार दिनांक 02.03.2022 की शाम करीब 07 बजे सुनील चौधरी,सुनील तिवारी एवं छोटेलाल उर्फ विजय रजक तीनों गोलू उर्फ राहुल सिंह ठाकुर को आंगनबाड़ी केन्द्र लेकर गये जहॉ चारों ने बैठकर शराब पी उसके बाद शासकीय हाई स्कूल के पास ले गये एवं चबूतरे में एकान्त स्थान पर चारों ने बेैठकर फिर शराब पी, जहॉ से और शराब पीने का कहकर राहुल को तीनों अपने साथ बहला फुसला कर धरमपुरा की भटिया में झिन्ना नरवा के पास ले गये रास्ते मे सुनील तिवारी ने राहुल के मोबाईल से राहुल के पिता मलखान सिंह को फिरौती के लिये फोन लगाया और उसके बाद मोबाईल बंद कर दिया,वाद विवाद होने के कारण रॉड तथा चाकू से प्राणघातक हमला कर गोलू उर्फ राहुल सिंह ठाकुर की हत्या कर दी तथा राहुल का मोबाईल फेंक कर घर आ गये। आरोपियेां की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त रॉड एवं चाकू जप्त कर तीनों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान न्यायालय के समक्ष पेश किया घटना के वक्त पहने हुये आरोपियों के कपड़े एवं मृतक राहुल सिंह के मोबाईल की बरामदगी हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।



