किसान दो दलों में हुए परिवर्तित एक नरम दल एक गरम दल परंतु मांगे समरूप

किसान संघ दो गुट नरम दल भारतीय किसान संघ और गरम दल भारतीय किसान यूनियन ओबीसी महासंघ इन दोनों में परिवर्तन देखा जा रहा है। गरम दल भारतीय किसान यूनियन तीन कृषि कानून को पिछले 10 माह से उग्र विरोध प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं। दूसरी तरफ नरम दल भारतीय किसान संघ शासन प्रशासन के नियमों का पालन कर शांति से बैठक कर बिजली समस्या ,खाद्य बीज समस्या , टूटी फूटी नैहरे , खरीदी केंद्र पर होने वाले भ्रष्टाचार और खेत सड़क पहुंच मार्ग जैसे बिंदुओं पर सांसद , विधायक , कलेक्टर और एसडीएम प्रसाशनिक अधिकारी से बैठकर किसान अपनी कृषि संबंधी परेशानियों को सुलझाने का प्रयास कर, शांति प्रदर्शन कर निश्चित स्थान पर किसान उपस्थित होते हैं । परंतु सरकार किसानों के प्रति कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है । किसान पिछले 15 वर्षों से आवाज कृषि कार्य के लिए खेत सड़क पहुंच मार्ग निर्माण नहीं होने पर कृषि यंत्र खेतों तक नहीं पहुंच पाते ।बिजली , खाद बीज , नेहर का पानी किसानों को समय पर नहीं मिलना , इन सभी मुद्दों पर किसान लगातार आवाज उठाता चला आ रहा है। पर किसानों की मांग को लेकर सरकार कृषि मुद्दों पर सक्रिय नहीं दिखाई पढ़ रही है। पिछले 19 अक्टूबर 2021 को भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद राकेश सिंह के निज निवास पर मुलाकात किया । करीब 1 घंटे की मुलाकात के अवसर पर किसानों ने बिजली समस्या , खाद बीज समस्या ,टूटी-फूटी नेहरे, खरीदी केंद्र पर होने वाले भ्रष्टाचार, और खेत सड़क पहुंच मार्ग निर्माण अनिवार्य कर प्रशासनिक योजना में शामिल किए जाने जैसे बिंदुओं पर भा. कि. संघ पदाधिकारियों ने चर्चा किया । चर्चा के दौरान सांसद राकेश सिंह के समक्ष सातों तहसील के भारतीय किसान संघ के बड़े पदाधिकारीयों ने किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को अवगत कराया । किसानों की समस्या जानकर जबलपुर सांसद ने लिखित शिकायत पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । बैठक में भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत के संगठन मंत्री भरत पटेल , प्रांत महामंत्री प्रहलाद पटेल, प्रांत सदस्य पुखराज चंदेल , जिला अध्यक्ष मोहन तिवारी , जिला उपाध्यक्ष सुनील पटेल , जिला महामंत्री रामदास पटेल , तहसील अध्यक्ष सुरेश पटेल , सचिव आशीष उपाध्याय , मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ संभागीय संयुक्त सचिव व तहसील मीडिया प्रभारी रमेश बर्मन सहित सातों तहसील के कार्यकारिणी अध्यक्ष/मंत्री व भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।



