जिले के 57 हजार किसानों ने कराया गेहूं उपार्जन का पंजीयन

जबलपुर दर्पण/पाटन ब्यूरो। जबलपुर जिले के रबी सीजन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के पंजीयन की अंतिम तिथि 10 मार्च तक जिले में कुल 56 हजार 990 किसानों द्वारा गेंहू के लिए पंजीयन कराया गया है। इनके अलावा 8 हजार 309 किसानों ने चना,984 किसानों ने मसूर एवं 314 किसानों ने सरसों के उपार्जन हेतु पंजीयन कराया है कुल 1 लाख 38 हजार 372 हेक्टेयर रकबे का पंजीयन किया गया है। जिला सूचना अधिकारी आशीष शुक्ला ने बताया कि इस बार पंजीयन कराने वाले किसानों में से पंजीयन केन्द्रों पर 45 हजार 365 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। जबकि 1 हजार 097 किसानों ने किसान एप्प, 5 हजार 561 ने कॉमन सर्विस सेंटर, 3 हजार 563 ने एमपी ऑनलाइन कियोस्क एवं 309 किसानों ने सुविधा केंद्र के माध्यम से पंजीयन कराया है। अब सभी पंजीयन का सत्यापन कार्य संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार द्वारा किया जायेगा।



