रोटरी क्लब ऑफ़ जबलपुर सन शाइन के एक वर्ष पूर्ण

जबलपुर दर्पण। रोटरी क्लब ऑफ़ जबलपुर सन शाइन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चार्टर डे मनाया गया। कार्यक्रम ने मुख्य अतिथि जगत बहादुर सिंह अन्नू महापौर, यामिनी अन्नू सिंह ,विशिष्ट अतिथि सुनील फाटक, अखिल मिश्रा ,व दिनेश कालवे की उपस्तिथि रही।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्षा शिखा पौराणिक ने विगत एक वर्षों में किए गए समाज सेवा के कार्यों को बताया साथ ही क्लब की ओर से दो बच्चों को साइकिल प्रदान की गयी ।क्लब के सभी पदाधिकारीयो एवं सदस्यों को बेचैस भी प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अपने उदबोधन में क्लब के एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए अपने शहर को आधुनिक स्मार्ट और नम्बर वन बनाने के लिए रोटरी क्लब की भूमिका व सहभागिता हेतु लोगों प्रेरित किया। सुनील फाटक, अखिल मिश्रा एवं दिनेश कालवे द्वारा क्लब को बधाई एवं शुभेच्छा प्रदान की गयी साथ ही क्लब द्वारा रोटरी के उद्देश्यों और सेवा भाव से किए गए सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें साधुवाद दिया गया। कार्यक्रम का संचालन कोयली सेन, आभार प्रदर्शन यामिनी चतुर्वेदी द्वारा किया गया।सचिव नीलेश सोनी , कोषाध्यक्ष शालिनी चौधरी,चेयर पर्सन विराग पौराणिक,प्रणव पाण्डेय ,वर्षा,भावना नायडू, नीलम शर्मा, प्रेरणा गोस्वामी,शिवांगी पचौरी,प्रीति दीक्षित ,तारा कोडापे , अनुराधा जी , रितु , अंचल तिवारी आदि की उपस्तिथि रही।