रोड़ पर पड़े 250 रूपये उठाना शिक्षक को पडा भारी:बैग में रखे ढाई लाख रुपये पलक झपकते हुए पार

जबलपुर दर्पण सिहोरा ब्यूरो। भारतीय स्टेट बैंक सिहोरा में पैसों से भरे बैग चोरी की घटना सामने आ रही है,पीड़ित व्यक्ति ने घटना की शिकायत सिहोरा थाने में दर्ज कराई है। सिहोरा थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार राजकुमार यादव उम्र 55 वर्ष निवासी गंजताल,मोहसाम में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ ने शिकायत दर्ज कराई की सोमवार दोपहर 3:00 बजे के आस पास बैंक से ढाई लाख रुपए निकाल कर अपने बैग में रखकर बैंक से बाहर निकला व अपनी मोटरसाइकिल में बैग रखकर जाने लगा तभी एक युवक जो मास्क पहने हुए था उसने कहा अंकल आपके रुपये नीचे गिर गए है। जैसे ही मोटरसाइकिल से उतरकर रुपए उठाने लगा। तभी उन युवकों ने मोटरसाइकिल की सीट पर रखा रुपयों से भरा बैग गायब कर फरार हो गए। बैक के सामने दिनदहाड़े चोरी की घटना हो गई सिहोरा पुलिस चोरी करने वाले आरोपी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई था। आरोपी पुलिस की पकड़ दे दूर है,दो माह पहले भी सिहोरा क्षेत्र में 4 लाख रुपये की लूट की वारदात हुई थी हालाकि सिहोरा पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में युवक कहीं दिखाई नहीं दिया पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्र में युवक की खोजबीन की लेकिन उनका कहीं कोई सुराग हाथ नहीं लगा, शिकायत पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी गई हैं। जब इस संबंध में सिहोरा थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे से बात की गई तो उनका कहना था चोरी की घटना को योजना बना कर अंजाम दिया गया है,युवक के द्वारा बोला गया आपके रुपए नीचे गिर गए हैं तब फरियादी सड़क पर गिरे 250 रुपए उठाने लगा तभी उनका पैसे से भरा बैग अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। घटना को अंजाम देने वाले चोर जल्द पुलिस गिरफ्त में होगे।



