नगर परिषद मझौली में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अपर आयुक्त का दौरा हुआ

जबलपुर दर्पण संवाददाता ओमप्रकाश साहू —नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अपर आयुक्त एवम् जबलपुर जिले के नोडल अधिकारी सतेंद्र सिंह के द्वारा आज दिनांक 15.03.2022 को नगर परिषद मझौली का भ्रमण किया गया। इस दौरान श्री सिंह ने नगर परिषद द्वारा बनाए गए FSTP, MRF केंद्र, Compost Pit केंद्र, C & D संग्रहण केंद्र , बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक शौचालय, नमो उपवन पार्क ,AKAM चौराहा एवं PMAY के घरों का निरिक्षण कर हितग्राहियों से आवास से सम्बंधित चर्चा भी की गयी । निरीक्षण के दौरान श्री सिंह द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए। श्री सिंह के भ्रमण के दौरान परियोजना अधिकारी दिनेश साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौसम पालेवार, उपयंत्री शहपुरा राजेंद्र सोनी, नगर परिषद स्टाफ एवं सहयोगी संस्था रॉस इंडिया टीम उपस्थित रहा।



