मान उच्च न्यायालय के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना,लेमा गार्डन के अवैध कब्जाधारियों को प्रशासन ने हटाया

जबलपुर दर्पण नप्र। गोहलपुर थाना अंतर्गत लेमा गार्डन में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों में लंबे समय से बिना आवंटन के क्षेत्रीय लोगों ने कब्जा कर लिया था जिसके कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र आवेदको आवास नही मिल पा रहे थे। आज मान उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने रविवार की सुबह नगर निगम व पुलिस के साथ सयुक्त कार्यवाही करते हुए लेमा गार्डन गोहलपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिये बनाये गये आवासों में हुए कब्जों को मुक्त कराने की कार्यवाही की गई। गोहलपुर के लेमागार्डन अतिक्रमण हटाने जब जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी पहुंचे तो क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश पनप गया। इस दौरान क्षेत्र के अन्य लोग भी एकत्रित हो गए और अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगे। भारी विरोध के चलते व प्रशासन की सक्ति के कारण अवैध कब्ज़ा धारियों की एक नही चली और उनका घरों से सामान बाहर निकलवा कर प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि एक महिला कब्जा को लेकर विरोध कर रही थी। प्रशासन की सक्ति के आगे किसी की नही चली जब उसको समझाया गया तो वह मान गयी,जिसके बाद पुलिस प्रशासन की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है।




