जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
नशा मुक्ति का संदेश देकर मनाया होली पर्व

जबलपुर दर्पण। होली का त्यौहार ग्राम गधेरी में पारंपरिक रीति रिवाज से सभी ने मिलकर एक साथ मनाया । सभी ग्रामवासी सबसे पहले खेरमाई मंदिर में एकत्र हुए और सभी ने खेरमाई माता का पूजन कर होली के दिन की शुरुआत करी। फिर सभी ग्राम वासियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर गाजे बाजे के साथ फाग गाकर नाचते गाते पूरे गांव में घूमकर शांति पूर्वक होली का त्यौहार मनाया। सबसे बड़ी बात यह रही की ग्राम गधेरी में किसी ने भी शराब नहीं पी और नशा मुक्ति का संदेश देकर मानव समाज को एक अच्छा संदेश दिया।



