अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
कटंगी टोल नाके के पास स्कार्पियो-बस की भिड़ंत, घायलों को किया जबलपुर रेफर

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। जबलपुर जिले के कटंगी थाना अंतर्गत आज जबलपुर दमोह स्टेट हाईवे पर कटंगी टोल प्लाजा के पास जमुनिया ग्राम सुभाष चक्रवर्ती के घर के सामने जबलपुर से दमोह की ओर जा रही बस MP09FA9577 ओर दमोह से जबलपुर की ओर आ रही महिंद्रा स्कार्पियो गाड़ी क्र MP34CA1360 के बीच मैं जबरदस्त भिडंत हुई जिसमें करीब 6 लोगो को गंभीर चोटें आई है जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी भेज दिया गया जिनका उपचार जारी है। घायलों को गंभीर अवस्था को देखते हुए जबलपुर रेफर कर दिया गया है।




