पॉजिटिव सोच से सभी क्षेत्रों में अच्छे कार्य के संकेत:कलेक्टर

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा नटवारा में आयोजित सेठ मन्नूलाल जगन्नाथ ट्रस्ट के कार्यक्रम में हुए शामिल
जबलपुर दर्पण नप्र पाटन। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज शहपुरा विकासखंड के ग्राम नटवारा में सेठ मन्नूलाल जगन्नाथदास ट्रस्ट हॉस्पिटल द्वारा सामाजिक कार्यों में भाग लिया। ट्रस्ट द्वारा विभिन्न सामाजिक व शैक्षणिक गतिविधियां संचालित की जा रही है,जिसमें हेल्थ चेकअप,सिलाई,कंप्यूटर कोर्स व मोबाइल रिपेयरिंग के साथ नारी सशक्तिकरण को लेकर किए जा रहे रोजगार मूलक आदि गतिविधियां शामिल हैं। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा ने कहा कि सामाजिक गतिविधियों का यह कार्यक्रम निश्चित रूप से अच्छा है। संस्था ने इस क्षेत्र में समर्पण की भावना से कार्य किया है। संस्था द्वारा प्राथमिक और माध्यमिक शाला में भी बहुत से कार्य किए हैं। इनकम कैसे बढ़े इस दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने ट्रस्ट की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि शासन प्रशासन की बहुत सी स्कीम हैं प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थाएं एक कड़ी के रूप में साथ-साथ कार्य कर रही है। जिससे लोगों का विकास होगा और मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर बने इस थीम पर काम हो रहा है। उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि ट्रस्ट के कार्यों में प्रशासन यथायोग्य सहयोग करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जबलपुर के लोगों की सोच पॉजिटिव है। इसलिए सभी क्षेत्रों में अच्छा कार्य होगा। कार्यक्रम के दौरान युवाओं के रोजगार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह सामाजिक आर्थिक उन्नति के लिए अच्छा कार्य है। कार्यक्रम के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस,गर्भवती माताओं को पोषण किट, इंडक्शन कॉइल और प्रेशर कुकर, हाईटेक सिलाई मशीन व बच्चों को स्पोर्ट्स शूज भी प्रदान किया गया। इस दौरान संस्था के संचालक श्री कृष्णा मालपानी, एसडीएम श्री अनुराग सिंह सहित गांव के वरिष्ठ लोग व जनसमूह भी उपस्थित थे।




