Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

पेंडिंग बिल के लिए मांग रहा 6 हजार, भोपाल लोकायुक्त ने रंगे हाथाें पकड़ा

0 38

नर्मदापुरम। कमला नेहरू गैस राहत अस्पताल के अकाउंटेंट हरीश आडवानी पुत्र श्री हेमराज आडवानी उम्र 56 वर्ष को लोकायुक्त दल भोपाल के द्वारा कार्यवाही करते हुए 4000 रू की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।यह पूरी कार्यवाही लोकायुक्त भोपाल के पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में की गई।जिन्हें आवेदक श्री शारदा प्रसाद सोन्धिया ने शिकायत की थी कि उनका हिपेटाईटीस इलाज का बिल 275000/ रु का भुगतान पेंडिंग है जिसकी स्वीकृति कराया जाना है इसके लिए 6000 रुपये की माँग की गयी तथा कार्य हो जाने पर 4000रुपये लेने पर सहमति बनी जिसे अभिप्राप्त करते हुए आज दोपहर 1:30बजे डॉ संजय जैन संचालक के कक्ष के ठीक सामने अपनी टेबल पर रिश्वत लेते हुए पकडा गया।जिस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत FIR दर्ज की गई। । कमला नेहरू अस्पताल में कार्यवाही जारीहै ट्रैप दल में डी एस पी डॉ सलिल शर्मा, निरीक्षक द्वय मयूरी गौर एवं नीलम पटवा, स्टाफ सहित उपस्थित हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.