“ न्यू कोड आफ एजुकेशन अवार्ड 2022 ” से सम्मानित हुआ संत अलॉयसियस महाविद्यालय

जबलपुर दर्पण। नगर के प्रतिष्ठित संत अलॉयसियस महाविद्यालय को स्वायत्त महाविद्यालय श्रेणी में शिक्षा में नवाचार हेतु शीर्ष डिजिटल सक्षमकर्ता के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर के ” न्यू कोड ऑफ एजुकेशन अवार्ड 2022 ” से पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा अनुमानित आंकलन हेतु वैश्विक स्तर पर अग्रिम संस्था व्हीबॉक्स द्वारा प्रदान किया गया, जिसके पार्टनर माइक्रोसॉफ्ट एंथ्रल एनलीप जी बिजनेस एवम् एडटेक रिव्यू आदि हैं। यह पुरस्कार उच्च शिक्षा संस्थाओं के उन शिक्षाविदों को प्रदान किया जाता है जो शिक्षा के भविष्य के लिए सर्वोत्तम डिजिटल अभ्यासों को विकसित करने, सक्षम करने और बाधित करने के लिए काम कर रहे हैं । इसकी चयन प्रक्रिया में महाविद्यालयों की डिजिटल चुनौतियों, योजनाओं, नव्य प्रयोगों तथा इसे लागू करने की प्रक्रिया को देखा जाता है। इस पुरस्कार की इंटरनल बैंच में श्री विश्वजीत महापात्र, प्रो एपी.दाश, डॉ देवेंद्र कुमार तथा जूरी मेंबर प्रो अनिल सहस्त्रबुद्धे, डॉ श्रीमती पंकज मित्तल, तथा डॉ प्रेम सिंह की उपस्थिति रही। इस पुरस्कार की दौड़ में इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनीवर्सिटी, जवाहर लाल नेहरू यूनीवर्सिटी , आई.आई.टी. गोआ, गार्गी कॉलेज दिल्ली यूनीवर्सिटी, आई.आई.टी. मुंबई, डी वाय पाटिल यूनीवर्सिटी पुणे एवं पांडिचेरी यूनीवर्सिटी इत्यादि श्रेष्ठ संस्थान भी सम्मिलित थे। महाविद्यालय की यह उपलब्धि नगर ही नहीं अपितु प्रदेश के लिए भी गौरव का विषय है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फा जी वलन अरासू ने कहा कि हमारा शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास अध्ययन अध्यापन में नवाचार एवं मूल्यों की स्थापना हेतु कृत संकल्प है। महाविद्यालय की इस गौरवशाली उपलब्धि पर संस्था के अध्यक्ष बिशप जेराल्ड अल्मेडा, डॉ कल्लोल दास समस्त प्राध्यापकगण एवं कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।



