विवेक तन्खा को मिला रोटरी इंटरनेशनल का स्टार ऑफ़ इंडिया सम्मान

जबलपुर दर्पण। रोटरी इंटरनेशनल के हैदराबाद में आयोजित “प्रेसिडेंशिअल समिट” में रोटरी के पूर्व प्रान्तपाल और राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा को एक भव्य कार्यक्रम जिसमे देशभर के रोटरी सदस्य और अधिकारीगण शामिल थे में रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष शेखर मेहता द्वारा बनाये गये पैनल के अनुमोदन पर अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड “स्टार ऑफ़ इंडिया” प्रदान किया गया। यह सम्मान श्री तन्खा को विगत वर्षों से समाज की बेहतरी के लिए लगातार दिए जा रहे योगदान एवं आयोजित किये गये कई मेगा हेल्थ केमप्स के कारण प्रदान किया गया। रोटरी के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शेखर मेहता ने इस अवार्ड को तन्खा जी को प्रदान करते हुए कहा कि वे श्री तन्खा की सोच और सेवा भावना से अभिभूत हैं और उन्हें ख़ुशी है कि उन्हें श्री तन्खा को सम्मानित करने का अवसर मिल रहा है। श्री तन्खा ने अपने उद्बोधन में कहा कि रोटरी द्वारा प्रदान किये गये इस सम्मान से उनके अंदर सेवा की भावना को और बल मिला है और वे अब और उत्साह के साथ समाज की भलाई के कार्यों को करने हेतु प्रेरित होंगे।
इसी सभा में पे.टी.एम. के फाउंडर श्री विजय शेखर शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इस समारोह का विशेष आकर्षण श्री विवेक तन्खा द्वारा रोटरी की सहायता से चलाया जा रहा कार्यक्रम “फर्स्ट इन क्लास” रहा जिसमे बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को मुफ्त में टेबलेट बांटे गये थे। “फर्स्ट इन क्लास” एडूटेक प्लेटफार्म ने अब भारत और दुनिया की सबसे बड़ी मुफ्त एजुटेक की पहल बनाने के लिए रोटरी इंडिया लिट्रेसी मिशन (आर.आई.एल.एम.) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं जिसमे 1 लाख टेबलेट पी.सी. मुफ्त में “फर्स्ट इन क्लास” आने वाले छात्र-छात्राओं को निःशुल्क वितरित किये जायेंगे। यह सभी टेबलेट पूरी तरह से कार्यात्मक ई-लर्निंग प्लेटफार्म के साथ लोड किये जायेंगे जो छात्र-छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी होंगे।
कार्यक्रम में पे.टी.एम. के डायरेक्टर कार्तिकेय शर्मा की प्रस्तुति और रोटरी के इस सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम की विश्वभर में सराहना की जा रही है। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री शशि थरूर एवं हजारों रोटेरियन शामिल थे।



