Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

सनातन धर्म महासभा मिष्ठान बांटकर मनाया हिन्दू नववर्ष

0 40

जबलपुर दर्पण। सनातन संस्कृति अनादि काल से है। प्राकृतिक सौंदर्य और सृजनात्मक कार्य करना हिन्दुत्व का भाव है। सामाजिक एकता से जगत कल्याण के कार्य सहजता से हो जाते है। उक्त उदगार जगद्गुरू व्दाराचार्य राधवदेवाचार्य जी महाराज ने नारायण सेना के तत्वावधान मे निकली विशाल शोभायात्रा मे सनातन धर्म महासभा जाबलिपुरम के स्वागत मंच से कहे। श्री सनातन धर्म महासभा जाबलिपुरम ने अंधेरदेव मे हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2079 के प्रथम दिवस नारायणी सेना के तत्वावधान मे निकली भव्य शोभायात्रा का तिलक वंदन, पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार
विष्णु पटेल, जगदीश साहू, मनोज नारंग, विध्येश भापकर, आशीष नारंग, अनिल चंडोक, संजय भाटिया, डा आशीष श्रीवास्तव, प्रदीप गायकवाड, विक्की रोहाणी, प्रशांत गुप्ता, दीपक विश्वकर्मा, सोमेश पाल, प्रथम, संतोष ने किया।
हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर संस्कारधानी वासियो का पुष्प वर्षा कर, तिलक वंदन किया, श्रृध्दालुओ को मिष्ठान, पेय जल वितरण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.