जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
वटे्श्वर धाम पिपरिया में महायज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

जबलपुर दर्पण। बरेला समिति वटे्श्वर धाम पिपरिया में महायज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा में जमकर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब। यज्ञ आचार्य महाराज पंकज शास्त्री और कथा प्रवक्ता संतोष शास्त्री ने मां नर्मदा जी की प्रतिमा स्थापित कर किया यज्ञ का शुभारंभ। इस अवसर पर सौ सौकड़ों की संख्या में भक्ति उपस्थित रहे।



