तुष्टिकरण और परिवारवाद को राजनीति के कारण हुआ देश का विभाजन : राकेश सिंह

जबलपुर दर्पण। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर देश मे हुए विभाजन के दौरान हुई हिंसा में मृत हुए लोगो को श्रद्धांजलि देने भारतीय जनता पार्टी ने मौन जुलूस निकाला।
साँसद श्री राकेश सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू एवँ जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में भाजपा द्वारा वन्दे मातरम चौक सिविक सेंटर से मौन जुलूस निकाला गया जो मालवीय चौक होता हुआ शहीद स्मारक गोलबाजार में सम्पन हुआ इसके उपरांत शहीद स्मारक प्रेक्षागृह में विभाजन विभीषिका के दौरान जबलपुर के ऐसे परिवारों का सम्मान किया गया जिनके परिजनो ने विभाजन के दौरान हुई हिंसा में अपनी जान गंवाई थी।
इसके पूर्व सभी जनप्रतिनिधियों, शहर के गणमान्य जनो एवँ कार्यकर्ताओं ने विभाजन पर लघु फ़िल्म और परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी को देखा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साँसद श्री राकेश सिंह ने कहा आज हम विभाजन विभीषका स्मृति दिवस मना रहे है और आज़ादी 77 वर्ष पूर्व मिली आज़ादी के लिए जहां हजारों लाखो लोगो ने कुर्बानी दी तो वही आज़ादी मिलने जब तय हुआ तो शर्त यह रखी गई की देश का विभाजन किया जाए उसके बाद ही देश को आज़ादी मिलेगी तब देश आजाद हुआ।
श्री सिंह ने कहा तुष्टिकरण और परिवारवाद की राजनीति के परिणामस्वरूप ही विभाजन का दर्द भी देश ने सहा और लाखों लोगों ने अपनी कुर्बानी दी और यह कुर्बानी सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जिद और प्रधानमंत्री बनने की लालसा के कारण हुई ऐसी त्रासदी जिसमे 10 लाख से ज्यादा लोगो को अपने प्राणों से हाथ धोना पड़ा उनके परिवार तबाह हो गए लोग बेघर ही नही हुए बल्कि उनका सबकुछ छीन गया और आज़ादी के बाद किसी भी सरकार ने उन शहीदों को याद करने का कार्य नही किया और श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद तय किया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व दिवस को हम विभाजन विभीषका स्मृति दिवस के रूप में मनाएंगे और उन परिवारों का सम्मान करते हुए उन लोगो को श्रद्धांजलि देंगे जिन्होंने उस त्रासदी में अपने प्राण गंवाए इसके बाद ही हम स्वतंत्रता का उत्सव मनाएंगे।
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू ने कहा विभाजन के दौरान जिन परिवारों ने उस त्रासदी को सहा है आज उनके परिजनों को सम्मान करने और ऐसे शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तय किया कि विभाजन विभीषका स्मृति दिवस 14 अगस्त को हम मौन जुलूस निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे एवँ उनके परिवाजनों का सम्मान करेंगे।
कार्यक्रम में मोतीराम पारवानी, रतनलाल बचानी, इंद्रमोहन भाटिया, किशनचंद परवानी, तीरथ प्रसाद लालवानी, उद्धव दास परवानी, देवीदास देवानी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंद्रमोहन भाटिया जी ने विभाजन की त्रासदी के दर्द पर अपने परिवार की पीड़ा और उस दौरान के संस्मरण को सुनाया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, विधायक अशोक रोहाणी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष रानू तिवारी, पूर्व विधायक शरद जैन, अंचल सोनकर, पूर्व महापौर सदानंद गोडबोले, स्वाति गोडबोले, व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, धीरज पटेरिया, अभिलाष पांडे, दीपांकर बेनर्जी, अरविंद पाठक, पंकज दुबे, रत्नेश सोनकर, अभय सिंह ठाकुर, राजकुमार पटेल, रंजीत पटेल, डिम्पी विश्वकर्मा, रेणु कोरी, योगेंद्र सिंह ठाकुर, रूपा राव, संजय यादव, अभिनव यादव, सुषमा जैन के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।



