जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
बाल्मिक पटेल हुऐ उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरूस्कृत

जबलपुर दर्पण नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के 220 के.व्ही. सबस्टेशन नरसिंहपुर में कार्यरत बाल्मिक सिंह पटेल को उनके उत्कृष्ट कार्य के निष्पादन के लिये सम्मानित किया गया है। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजी सनील तिवारी ने गतदिवस उन्हें सिल्वर मेडल,प्रशस्ति पत्र और नगद राशि देकर पुरूस्कृत किया। उल्लेखनीय है कि श्री वाल्मिक सिंह पटेल ने 220 के.व्ही. सबस्टेशन नरसिंहपुर में बिना शटडाउन लिये महत्वपूर्ण उपकरण् को बदलवाने में सहयोेग दिया जिसके कारण नरसिंहपुर में कम से कम चार घंटे विद्युत व्यवधान को टाला जा सका।



