तेजगढ़ हर्रई क्षेत्र में बिजली कटौती:विद्युत विभाग के अधिकारी,कर्मचारी एसी कूलर में किया मौन व्रत धारण:गर्मी से जनता का बुरा हाल
जबलपुर दर्पण जबेरा संवाददाता। तेजगढ़ हर्रई विधुत क्षेत्र के सभी ग्रामों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है।तेज गर्मी पड़ने से क्षेत्र के लोग बिजली से परेशान है। प्रति दिन सुबह शाम बिजली की 6 घण्टे कटौती की जा रही है। जिससे लोगो के लिए तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। और बच्चों को मच्छरों के काटने से डेंगू जैसी भयानक बीमारी का खतरा बना हुआ है। और स्कूली बच्चे अपनी पढ़ाई भी सही तरीके से नही कर पा रहे हैं। जिम्मेदार लोग इस तरफ ध्यान नही दे रहे हैं। आये दिन बिजली की समस्याएं पूरे तेजगढ़ से निकलने बाले सभी फीडरों में बनी हुई है।अधिकारियों की मनमानी भी चलती हैं लोगो का कहना है कि अगर जिम्मेदार लोग समय बता दें कि कितने से कितने टाइम तक लाइट चालू या बंद होगी तो लोग परेशान ओर आशा में नही रहेंगे।लेकिन कोई जवाव नही दिया जाता है। और बिजली बंद रहती है। जिससे स्थानीय लोगो व क्षेत्र के लोगो मे आक्रोश बना हुआ है।और तेज़ गर्मी में परेशानी को झेल रहे हैं। ओर बच्चो की परीक्षा भी चल रही है तो उनके भविष्य के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है। जब इस सम्बंध में ए ,ई,आर, एस,डावर से बात की तो बताया की 132 केवि से सप्लाई बंद रहती है और जब हमें मिलती है तो हम सप्लाई चालू करते हैं।और तहसील लेविल को छोड़ ग्रामीण क्षेत्र की लाइट ऊपर से ही बंद रहती है। वही जबेरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी का कहना है कि पूरे क्षेत्र की लाइट काटी जा रही है जिससे लोगो को परेशानी और गर्मी से जुझना पड़ रहा है अधिकारी बता दें कि कोई मेंटीनेंस या ट्रांफ़ार्म से बंद हो तो लोग स्वतंत्र रहेंगे ओर हमने शिकायत भी की है अगर दो दिन में लोगो को सही लाईट नही मिली तो हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मिलकर तेजगढ़ में चक्का जाम करेंगे वही सांसद प्रतिनिधि अनूप सिंह का भी कहना है कि हम ऊपर अधिकारियों से बात करते हैं और जल्दी से जल्दी बिजली की समस्या का हल करवाते हैं। वही तेजगढ़ हर्रई माड़नखेड़ा पतलोनी दिनारी समदई करौंदी पड़रिया सभी तेजगढ़ क्षेत्र के लोगो का कहना है कि लाईट न रहने से नल जल योजना से बनी पानी टंकी भी नही भर पाती है तो पानी 2 से तीन किलोमीटर दूर से भरकर लाना पड़ता है और तेज धूप में पानी भरकर लाते हैं। भगवत सिंह लोधी,अभिषेक सिंह नवीन जैन,कालू मराठा, बरुण विश्वकर्मा,अन्नू दुबे,अभिषेक साहू,रेवाराम विश्वकर्मा सहित सभी ग्रामीणों का कहना है कि अगर लाइट ठीक नहीं मिलती है तो हम लोग चक्का जाम करेंगे