जनेकृविवि क्रिकेट प्रीमियर लीग का हुआ फाइनल मुकाबला
जबलपुर दर्पण। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया फिट के तहत जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में चल रही क्रिकेट प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में आज एमएससी प्रीवियस ने 215 रनो का बड़ा स्कोर खड़ा कर रोमांचक मुकाबलें में स्टाॅफ बी टीम को 121 रनों से शिकस्त देकर चैम्पियन ट्राॅफी पर कब्जा जमाया। मुख्यअतिथि केंट विधायक अशोक रोहाणी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल के क्षेत्र में हमारे यहां प्रतिभाआओ की कमी नहीं है, उन्हें सही माहौल और दिशा मिलें तो राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर विजय पताका फहरा सकते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति डाॅ. प्रदीप कुमार बिसेन ने कहा कि कृषि शिक्षा के साथ ही दीक्षा से छात्र-छात्राओं में निर्णय लेने की क्षमता में अभूतपूर्व इजाफा होता है। विजेताओं को चैम्पियन ट्राॅफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. अमित कुमार शर्मा ने किया। इस दौरान संचालक शिक्षण डाॅ. अभिषेक शुक्ला, संचालक विस्तार सेवाएं डाॅ. दिनकर शर्मा, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डाॅ.शरद तिवारी, अधिष्ठाता कृृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय डाॅ. अतुल श्रीवास्तव, लेखानियंत्रक श्री व्ही. एन. बाजपेयी उपस्थित रहे।