रेल बजट में मध्यप्रदेश के समग्र विकास हेतु आवंटन हुए 12 हजार करोड़:रेलमंत्री
जबलपुर दर्पण नप्र। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने खजुराहो में जनप्रतिनिधियों एवं रेल अधिकारियों की बैठक में अध्यक्षता करते हुए सभी अवगत को कराया कि पीएम द्वारा बजट में मध्यप्रदेश को 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक का आवंटन किया है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि बजट आवंटन का अच्छे से उपयोग करें और जन आकांक्षाओं को पूरा करने की तैयारी में जुट जाएं। सभी रेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन प्रतिनिधियों से निरंतर संवाद करके उनकी समस्याओं को जानें समझें और उनका समाधान भी करें। खजुराहो में आयोजित आज की इस बैठक में छतरपुर, टीकमगढ़,पन्ना,खजुराहो आदि के जनप्रतिनिधि गण,क्षेत्रीय विधायकगण,स्थानीय प्रशासन के अधिकारीगण,कलेक्टर छतरपुर, पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक झांसी एवं जबलपुर,सहित अन्य प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। रेलमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की मांगों को पूरा करने के लिए ही यह बैठक आयोजित की गई है।बैठक के रेलमंत्री ने छतरपुर तथा खजुराहो दोनों जगहों पर लोडिंग अनलोडिंग सुविधा प्रदान करने के लिए नया गुड्स शेड बनाने के लिए रेल अधिकारियों के साथ चर्चा हुई मध्यप्रदेश के इस क्षेत्र को दक्षिण भारत एवं उत्तर भारत से बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए नई रेल सेवाएं प्रदान करने के योजना के बारे मे चर्चा की। सतना पन्ना खजुराहो नई रेल लाईन के चल रहे निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की।